राम मंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ पर किया दीप प्रज्वलन

बिलसंडा/पीलीभीत – राम मंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर ब्लॉक क्षेत्र के गांव पसगवां में प्रबुद्ध और आस्थावान व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन का भव्य एवं भावपूर्ण आयोजन किया गया।गांव के प्राथमिक स्कूल परिसर स्थित हनुमान मंदिर में किया गया।आयोजन भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बना।दीपों की जगमगाहट से पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और श्रद्धा से परिपूर्ण हो उठा।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने धर्म, संस्कृति और गौरव के इस प्रतीक स्थल के महत्व को रेखांकित किया।मंत्रोच्चार और दीपों की आलोकमयी छटा ने समस्त वातावरण को अलौकिक बना दिया। यह आयोजन प्रेरणा,आस्था और उत्साह से ओतप्रोत था।
इस दौरान युवा नेता कल्याण सिंह,बागेश्वर शर्मा जी ज्वाला प्रसाद शर्मा, प्रधान पति शेर सिंह यादव, रविंद्र पाल,गुड्डू यादव मौजूद रहे।