पशु को बचाने के चक्कर खाई में पलटी कार,बाइक सवार युवक हुआ घायल

पशु को बचाने के चक्कर खाई में पलटी कार,बाइक सवार युवक हुआ घायल
पूरनपुर,पीलीभीत। पूरनपुर से जरूरी काम निपटाकर वापस लौट रहे बाइक सवार को अनियंत्रित करने बाइक से बाहर को टक्कर मार दी इसके बाद विद्युत पोल से टकराकर खाई में पलट गई।जिससे हड़कंप मच गया चीख पुकार सुन राहगीरो ने मौके पर पंहुचकर कर सवारो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र टेगा सिंह उम्र 30 वर्ष मंगलवार को पूरनपुर से घर बापस जा रहा था।जैसे ही बाइक सवार शेरपुर मकरंदपुर गांव के पास में पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर कार बाइक को टक्कर मारकर विधुत पोल से टकरा कर खाई में पलट गई।बताया जा रहा कि कार में दो बच्चों सहित पाँच लोग सवार थे और अचानक कार के सामने पशु आ गया उसको बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मारने के बाद विधुत पोल से टकरा कर खाई में पलट गई।राहगीरों ने कार सवार सभी लोगों को सुरक्षित कार से बाहर निकाला।बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो जिससे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया।परिजन घायल की हालत नाजुक देख निजी वाहन से निजी अस्पताल ले गए है।