प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा मौत को दावत देने वाला चाइनिज मांझा
प्रदेश में चाइनीस मांझे से कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं,कई लोग हो चुके है घायल
शाहजहांपुर में पुलिस कांस्टेबल की गर्दन में चाइनीस मांझा फंसने से हो चुकी मौत
ब्यूरो,पीलीभीत।
जिला मुख्यालय नगर व ग्रामीण क्षेत्र के गली,मोहल्ले और दुकानों पर खुलेआम बेचा प्रतिबंधित चाइनीस मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है।चाइनीस मांझे से कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं और कई लोग घायल हो चुके हैं।लगातार प्रतिबंधित मांझे का ब्रिकी हो रही है।यही वजह है कि खुले आम पतंगों की दुकानों पर मांझा देखा जा सकता है। दुकानदार अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में इस प्रतिबंधित और पशु-पक्षी और मानव जीवन की सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले मांझे को बेच रहे हैं। देशी मांझा से सस्ता होने के चलते चाइनिज मांझा की बिक्री ज्यादा होती है।प्रतिबंधित होने के बावजूद चाइनिज मांझा बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा है। प्रशासन की तरफ से ऐसे दुकानदारों के उपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।सामान्य मांझे की अपेक्षा चाइनीज मांझा सस्ता होता है। काटने की तेज क्षमता के कारण पतंगबाज चाइनीज मांझे को अधिक पसंद करते हैं। ग्रामीण बाजारों में चाइनीज मांझे आसानी से मिल जाते हैं।नगर में चाइनीज मांझे की जमकर बिक्री हो रही है। प्रतिबंधित होने के बाद भी शहर व ग्रामीण क्षेत्र में चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग रही है। कम दाम के आकर्षण, सूती की जगह नायलान और प्लास्टिक धागे पर चढा लोहे-कांच का बुरादा उसे ज्यादा धारदार जानलेवा बना रहा है।जिसकी चपेट में आकर पतंगबाजों, राहगीरों दुपहिया वाहन चालकों की उंगलियों,गर्दन, मुंह और हथेली घायल हो जा रही है।
——————————————
इंसेट
शाहजहांपुर मे पुलिस कांस्टेबल की चाइनीस मांझे से गर्दन कटने से हो चुकी मौत
बीते दिन शाहजहांपुर मे अमरोहा के रहने वाले पुलिस कांस्टेबल शाहरुख हसन पुलिस लाइन से किसी काम से बाइक पर जा रहे थे,चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया।जिससे उनका गला कट गया। वह बाइक से सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था
——————————————
इंसेट
ऐसा होता है चाइनीज मांझा
चाइनीज मांझे को प्लास्टिक का मांझा भी कहा जाता है। यह दूसरे मांझों की तरह धागे से नहीं बनता। यह नायलॉन और एक मैटेलिक पाउडर को मिलाकर बनाया जाता है। यह प्लास्टिक जैसा लगता है और स्टे्रचेबल होता है। ऐसे में जब इसे खींचते हैं तो यह टूटने के बजाय बढ़ जाता है। यह मांझा ब्लेड की तरह पैना होता है। इसकी धार परिंदों से लेकर इंसानों तक के लिए खतरनाक है।
————————————————-