उत्तर प्रदेश
पजाबा की बेटी का हुआ सीआईएसएफ में चयन,ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर ट्रेनिंग के लिए किया रवाना

पजाबा की बेटी का हुआ सीआईएसएफ में चयन,ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर ट्रेनिंग के लिए किया रवाना
पूरनपुर,पीलीभीत।तहसील क्षेत्र के गांव पजाबा निवासी ओमप्रकाश की बेटी संध्या देवी का सीआईएसफ में चयन हुआ है।संध्या के सीआईएसफ में चयन होने से माता-पिता एवं गुरुजनों सहित ग्राम वासियों में खुशी का माहौल है।संध्या देवी का सीआईएसफ में चयन होने के बाद ट्रेनिंग के लिए इंदौर को रवाना हुई।रवाना होने से पहले पारिवारिक जनों व ग्राम वासियों ने बेटी को फूल माला पहनाकर तिलक वंदन कर हर्ष व प्रसन्नता के साथ आशीर्वाद देकर ट्रेनिंग के लिए विदा किया।इस मौके पर आदित्य कुमार,संदीप कुमार,देवेन्द्र कुमार,देवेश कुमार,जयबीर, राजेन्द्र प्रसाद,मुनीश कुमार,बिकाश कुमार सुरेन्द्र गौरव लोग मौजूद रहे।