पीलीभीत डिपो से प्रयागराज बस सेवा का उद्घाटन राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया
पीलीभीत डिपो से प्रयागराज बस सेवा का उद्घाटन राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया
पीलीभीत।पावन महाकुंभ के दृष्टिगत स्नानार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत एवं शासन व परिवहन निगम की मंशा अनुरूप पीलीभीत डिपो से प्रयागराज सीधी बस सेवा का उदघाटन राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, उ. प्र. संजय सिंह गंगवार जी द्वारा किया गया।इस दौरान मंत्री जी द्वारा बस का निरीक्षण भी किया गया साथ ही बस के चालक एवं परिचालक से वार्ता कर पूर्ण सुरक्षा के साथ महाकुंभ यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील की कि आप लोगों की सुविधा हेतु परिवहन निगम द्वारा चलाई जा रही सीधी बस सेवा का अधिकाधिक लाभ उठाते हुए महाकुंभ की यात्रा करें।एआरएम ने बताया कि महाकुंभ यात्रा के दृष्टिगत डिपो से प्रतिदिन 03 वाहन समय सुबह 9 बजे 11 बजे एवं 12 बजे प्रयागराज को प्रस्थान करेगी एवं प्रयागराज से पीलीभीत हेतु भी 09 बजे 11 बजे एवं 12 बजे प्रस्थान करेगी। यह प्रतिदिन की सेवा रहेगी इनका निर्धारित किराया 696 रुपए है।कोई यात्री समूह अग्रिम बुकिंग भी करवा सकता है।कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ वीरेंद्र सिंह,डिपो के एआरएम पवन श्रीवास्तव एवं परिवहन विभाग व परिवहन निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।