नाबिर अली मंसूरी ने पंचायत सहायकों को ग्रेड-सी कर्मचारी घोषित कराने व मानदेय बढ़ाने की मांग उठाई
नाबिर अली मंसूरी ने पंचायत सहायकों को ग्रेड-सी कर्मचारी घोषित कराने व मानदेय बढ़ाने की मांग उठाई
पूरनपुर,पीलीभीत।समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव (छात्र सभा) नाबिर अली मंसूरी ने पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक पत्र लिखकर पंचायत सहायकों के हित में कई मांगें रखी हैं। उन्होंने कहा है कि पंचायत सहायकों को मात्र 6000 रुपये मानदेय पर नियुक्त किया गया है, जो कि उनके वर्तमान और भविष्य के साथ खिलवाड़ है। मंसूरी ने मांग की है कि पंचायत सहायकों का मानदेय बढ़ाया जाए, उनकी अनुबंध प्रक्रिया को समाप्त कराकर स्थायी किया जाए, और उन्हें ग्रेड-सी कर्मचारी घोषित किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि पंचायत सहायकों का मानदेय डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में दिया जाए, ताकि ग्राम प्रधान और सचिव पर निर्भरता खत्म हो। इसके अलावा, मंसूरी ने मांग की है कि पंचायत सहायकों से दूसरे विभाग का कार्य बन्द करवाया जाए और ग्राम सभा का समस्त भुगतान बाहरी व्यक्तियों से न कराके पंचायत सहायकों द्वारा कराया जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि पंचायत सहायकों को आधार कार्ड बनाने की आईडी उपलब्ध कराई जाए, ताकि ग्राम सचिवालय पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। मंसूरी ने कहा है कि पंचायत सहायकों की मांगों को पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह से समर्थन करेगी। उन्होंने कहा है कि पंचायत सहायकों के हित में लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं।