महाराजपुर में स्थित सरकारी सीलिंग की भूमि पर भू माफ़िया ओं का कब्जा
महाराजपुर में स्थित सरकारी सीलिंग की भूमि पर भू माफ़िया ओं का कब्जा
महाराजपुर में स्थित सरकारी सीलिंग की भूमि पर भू माफ़िया ओं का कब्जा
भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए भाकियू अराजनैतिक ने सौंपा ज्ञापन
पूरनपुर, पीलीभीत।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार यादव के नेतृत्व में तहसील कलीनगर में सभा कर उपजिलाधिकारी कलीनगर को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के स्टेनो जयप्रकाश को सौंपा।पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार यादव ने कहा कि तहसील कलीनगर के राजस्व ग्राम सिमरा ताल्लुके महाराजपुर में स्थित सरकारी सीलिंग की भूमि 181 एकड़ जो कि पूर्ण रूप से राजस्व की खतौनी में दर्ज है। तथा उक्त भूमि सरकारी सीलिंग की भूमि का मामला अदालत में विचाराधीन है।स्थानीय प्रशासन कलीनगर की मिलीभगत के कारण उक्त सरकारी भूमि को भू-माफियाओं द्वारा जोता जा रहा है। व फसल को काट कर भू-माफिया बेच रहे हैं। उक्त भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक लगातार आंदोलनरत है व हजारों बार ज्ञापनों के माध्यम से उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ, बरेली मंडलायुक्त बरेली जिला प्रशासन पीलीभीत तहसील प्रशासन कलीनगर को अवगत कराया जाता रहा तथा कलीनगर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने 52 दिन अनिच्छितकालीन धरना-प्रदर्शन किया था।जिला प्रशासन पीलीभीत के उच्च अघिकारियों के इस आश्वासन के साथ अनिच्छितकालीन आदोलन समाप्त किया था। कि उक्त सरकारी सीलिंग की भूमि को पर अब कोई भी भू-माफिया कृषि कार्य नही करेगा लेकिन स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से अब फिर से भू-माफियाओं द्वारा जोता जा रहा है। सोमवार इसी क्रम में फिर से उपजिलाधिकारी को मांग पत्र दे कर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने की मांग की गई है तथा भू-माफियाओं पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है।इस मौके पर अरविन्द कुमार यादव, नन्कू यादव, सोनू, फूलबाबू,शमीम खान,अशोक कुमार, कपिल यादव, ओमप्रकाश आदि थे।