मारपीट में घायल हुए बुजुर्ग की इलाज़ के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
परिजनों ने किया हंगामा, दबंगो पर कार्रवाई न करने को लेकर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मारपीट में घायल हुए बुजुर्ग की इलाज़ के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम
परिजनों ने किया हंगामा, दबंगो पर कार्रवाई न करने को लेकर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पूरनपुर, पीलीभीत।मारपीट में घायल हुए एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मारपीट की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। दबंगो पर कार्रवाई न करने को लेकर पुलिस भी गंभीर आरोप लगाएं गए है।पूरनपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान बरेली के अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद बुजुर्ग के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है।गांव के एक युवक ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के कुछ दबंग पहले भी उनकी मां के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ कर चुके हैं। दबंगों ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर महिला और उसके पति की पिटाई की। युवक का आरोप है कि इस घटना की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे दबंगों के हौसले बढ़ गए।30 दिसंबर की सुबह दबंग युवक के घर में घुस आए और उसके चाचा के साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटा गया। इस हमले में शिकायतकर्ता के दादा और चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बुधवार देर रात बरेली के अस्पताल में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पूरनपुर थानाध्यक्ष नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि यह मामला दो पक्षों के बीच मारपीट से जुड़ा है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बुजुर्ग की मौत के संबंध में जांच की जा रही है।उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।