कटान पीड़ितों ने तहसील में शुरु की भूखहड़ताल, खूब गरजे
ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचे कई गांव के ग्रामीण

कटान पीड़ितों ने तहसील में शुरु की भूखहड़ताल, खूब गरजे
ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचे कई गांव के ग्रामीण
पूरनपुर, पीलीभीत। तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा, राहुलनगर सहित कई गांव शारदा नदी से प्रभावित है। हर बर्ष शारदा नदी कटान कर गरीब किसानों की खेती व घरों का कटान करती हैं। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर भाकपा माले व स्थानीय ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे है। समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को भाकपा माले की कृष्णा अधिकारी सदस्यों के साथ तहसील परिसर में सामूहिक भूखहड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान भूखहड़ताल में एसडीएम जूते पहनकर पहुंचे जो चर्चा का विषय बना रहा। एसडीएम ने तहसील सभागार में पाँच बजे भाकपा माले की कृष्ण अधिकारी एवं सदस्यों से वार्ता शुरू की लगभग 30 मिनट तक चली वार्ता में 20 मार्च तक बांध ठोकर का कार्य शुरु करा दिया जाएगा और दुसरी समस्याओं का भी जल्द ही समाधान कराने का अश्वासन दिया गया। एसडीएम के अश्वासन पर भाकपा माले ने सामूहिक भूखहड़ताल को खत्म कर दी है।