कटान बचाओ के लिए जल्द काम शुरु न होने पर आंदोलन होगा तेज़ :देवाशीष राय

कटान बचाओ के लिए जल्द काम शुरु न होने पर आंदोलन होगा तेज़ :देवाशीष राय
पूरनपुर,पीलीभीत।राहुल नगर मजदूर बस्ती में भाकपा माले द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन 110 दिन और भूख हड़ताल का 96 दिन भी जारी है।आंदोलन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव कॉमरेड देवाशीष राय ने कहा कि ट्रांस शारदा क्षेत्र को नदी कटान से बचाने के लिए 110 दिन तक आंदोलन चलने के बाद भी प्रशासन द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है मगर जमीनी स्तर पर अभी तक बचाव कार्य शुरू न करना सरकार की विफलता को दर्शाती है।तहसीलदार पूरनपुर माध्यम से पता चला कि दो प्रोजेक्ट पास हो चुका हैं।मगर स्थलीय काम अभी तक शुरु नहीं किया गया।आश्वासन दिया जा रहा है कि प्रॉजेक्ट पास हो चुका है काम जल्दी ही शुरू हो जाएगा अब आंदोलन की आवश्यकता नहीं है।इसी प्रकार पिछले साल भी आश्वासन देकर आन्दोलन समाप्त कराया गया था मगर काम ठीक बरसात आने के कुछ ही समय पूर्व काम शुरु किया गया और वादा के विपरीत अधुरा कार्य किया गया जिस कारण से यह इलाके करीब 200 एकड़ जमीन फिर से एक बार नदी की भेंट चढ़ गई।इस लिए केवल आश्वासन और कागजी खानापूर्ति पर भरोसा नहीं किया जा सकता।जमीनी स्तर पर काम जल्द ही शुरू हो ताकि क्षेत्र को शारदा नदी की तबाही से बचाया जा सके।इस लिए पूर्व घोषित कार्यक्रम आगामी 24, 25 जनवरी 2025 को पूरनपुर तहसील मुख्यालय पर विशाल सामूहिक भूख हड़ताल को सफल बनाते हुए जल्द से जल्द काम शुरू कराने के लिए सरकार व प्रशासन को बाध्य कर सके। क्षेत्रवासियों से अपील की गई ज़्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की गारंटी करें।भूख हड़ताल पर ऊषा देवी,ज्ञानती देवी,आशिया खातून, सैरुन्निसा,पूजा कुमारी बैठी है।