कोहरे में दिनदहाड़े मिट्टी का खनन कर रहे माफिया
मिलीभगत के चलते लग रहा राजस्व को लाखों का चूना
बिलसंडा/पीलीभीत – ब्लॉक क्षेत्र के गांव पसगवां में खनन माफिया द्वारा किया जाने वाला मिट्टी का अवैध खनन चरमपर है।परमिशन की आड़ में लगातार खनन कर कृषि भूमि को बंजर कर रहे हैं।घने कोहरे में मिट्टी भरी ओवरलोड ट्रॉलियां आम जन के लिए भी खतरे का सबब बन रही हैं।ऐसे में बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।
ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर पसगवां गांव में एक चर्चित खनन माफिया द्वारा अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है।तेज रफ्तार मिट्टी भरी ओवर लोड ट्रालियों से ग्रामीणों में हादसे की आशंका से भय व्याप्त रहता है।सख्ती के वावजूद दिनदहाड़े हो रहे मिट्टी के अवैध खनन में राजस्व विभाग की साफ जाहिर होती नजर आ रही है।विगत हो कि मिलीभगत के चलते ब्लॉक क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन से राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है।लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्रवाई की बजाय सांठगांठ कर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर दिया जाता है।ऐसे में अवैध खनन खनन को बढ़ावा मिल रहा है।उधर ग्राम पसगवां के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पांच दिन पूर्व विधायक निधि से सीसी मार्ग का निर्माण पूरा हुआ है।नए मार्ग पर तेज गति से मिट्टी भरी ट्रॉलियां सुबह से दौड़ने लगती हैं।जिससे नवनिर्मित मार्ग खराब होने की संभावना है।