कोहरे का कहर:सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो की मौत,एक गंभीर

कोहरे का कहर:सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो की मौत,एक गंभीर
बिलसंडा,पीलीभीत।थाना क्षेत्र के गांव भीखमपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है बता दें कि गौहनिया निवासी बिल्लू 45,मुंशी 40 और रंजीत एक बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे।तीनों का लकड़ी काटने का काम है।सुबह करीब दस बजे भीखमपुर में बकानिया मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मुंशी उम्र 40 की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक को पुलिस ने पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।वही दोनों घायलों को सीएचसी स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बिल्लू उम्र 45 ने भी दम तोड़ दिया।प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार ने बताया कि गांव के रंजीत की हालत गंभीर है।उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।