खिरकिया बरगदिया तक स्थायी तटबन्ध बनाने और बर्बाद फसलों के बदले मुआवजे की मांग
राहुल नगर मजदूर बस्ती में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन 79वें दिन भी रहा जारी

खिरकिया बरगदिया तक स्थायी तटबन्ध बनाने और बर्बाद फसलों के बदले मुआवजे की मांग
राहुल नगर मजदूर बस्ती में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन 79वें दिन भी रहा जारी
पूरनपुर,पीलीभीत।धनारा घाट से खिरकिया बरगदिया तक स्थायी तटबन्ध बनाने और बर्बाद फसलों के बदले मुआवजे की मांग को लेकर राहुल नगर मजदूर बस्ती में भाकपा माले का क्रमिक अनशन रविवार को 79वें दिन भी जारी रहा।धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर रविवार 49वें दिन मजदूर बस्ती राहुल नगर के हरिंदर,जयराम शहबाज, जगदीश और सिकन्दर अनशन पर बैठे।अनशन स्थल पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य कामरेड नगीना ने कहा कि पिछले 93 दिनों से राहुल नगर मजदूर बस्ती के लोग आंदोलन कर रहे है।क्रमिक अनशन 79 दिन बीत चुके है लेकिन अभी तक कोई राहत और बचाव का काम शुरू नहीं हुआ है।केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के विकास और सुशासन के सारे दावे झूठे और बनावटी है।राहुल नगर मजदूर बस्ती सहित पूरा ट्रांस शारदा क्षेत्र को नदी कटान और बाढ़ से तबाह और बर्बाद है लेकिन इस क्षेत्र को बचाने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।आंदोलन के 93 दिन गुजर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार और राज्य में बैठी योगी सरकार ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे के साथ हिन्दू मुस्लिम विभाजन कराने में लगी है ताकि पूरे देश की जनता को जीवन के बुनियादी मुद्दों से भटकाया जा सके।उन्होंने कहा कि सरकार को विभाजनकारी राजनीति करने के बजाए इस क्षेत्र की जनता का जीवन बचाना चाहिए और यह तभी सम्भव है जब धनाराघाट से खिरकिया तक स्थायी तटबन्द बने।उन्होंने कहा कि भाकपा माले बाढ़ और नदी कटान की विभीषिका से पूरे क्षेत्र की जनता की रक्षा के लिए धनाराघाट से खिरकिया बरगदिया तक स्थायी तटबन्ध बनाने और बर्बाद फसलों के बदले मुआवजे की मांग कर रही है।उन्होंने कहा कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मांगे नही पूरी हो जाती।