कार व बाइक में आमने-सामने टक्कर से महिला कांस्टेबल सहित बाइक सवार घायल

कार व बाइक में आमने-सामने टक्कर से महिला कांस्टेबल सहित बाइक सवार घायल
बिलसंडा,पीलीभीत।तेज रफ्तार कार व बाइक की आमने-सामने टक्कर से महिला कांस्टेबल व बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का एक पहिया टूट गया हादसे के बाद हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है।थाना करेली क्षेत्र में निर्माणधीन पेट्रोल पंप के पास बाइक एवं फोर व्हीलर की आमने-सामने टक्कर में महिला कांस्टेबल सहित सभी बाइक सवार घायल हो गए।बाइक चालक के अत्यधिक चोट लगने से उसकी हालत गंभीर है।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया।बताते हैं कि गांव जलालपुर निवासी पीड़ित शाम के समय रिपोर्ट लिखाने के लिए करेली थाना गए थे। थाने पर देर शाम रिपोर्ट दर्ज होने के बाद महिला कांस्टेबल के साथ वह मेडिकल कराने के लिए सीएचसी बिलसंडा जा रहे थे।उधर सामने से कमलजीत पलिया फॉर्म निगोही शाहजहांपुर निवासी अपने रिश्तेदार के यहां बिलसंडा शादी में होकर फोर व्हीलर से वापस लौट रहे थे। करेली में निर्माणधीन पेट्रोल पंप के पास बाइक एवं फोर व्हीलर में आमने-सामने से भयंकर टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फोर व्हीलर की एक साइड का पहिया ही टूट गया। हादसे में महिला कांस्टेबल सहित सभी बाइक सवार जख्मी हो गए।जबकि बाइक चालक के गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची करेली थाना पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।