टॉप न्यूज़यूपीराजनीतिलोकल न्यूज़

जगतपुर में अग्नि पीड़ित के घर पहुंचे विधायक पुत्र रितुराज पासवान

आर्थिक सहायता का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों से की वार्ता

आर्थिक सहायता का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों से वार्ता कर दिए निर्देश।

पूरनपुर, पीलीभीत।
चार दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से एक गरीब परिवार का आशियाना जलकर राख़ हो गया था। जिसकी सूचना विधायक पुत्र को लगने पर उन्होंने मकर संक्रांति के दिन अग्नि पीड़ित के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से वार्ता की। और हर संभव आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उच्च अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश दिए। व पीड़ित परिवार को ठंड से बचाव हेतु कंबल भी वितरित किए। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव जगतपुर में 11 जनवरी को दोपहर अचानक सूरजपाल के आग लग गई थी। आग लगने से छप्परपोश घर पूरी तरह से जलकर राख़ हो गया था। इस दौरान घर के अंदर रखा गृहस्थी का सामान, चारपाई बिस्तर, कपड़े आदि जलकर राख़ हो गए थे। आग लगने से पीड़ित परिवार को काफी हानि हुई। इसकी सूचना भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के पुत्र रितुराज पासवान को मिली। मकर संक्रांति के दिन रितुराज पासवान पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आग लगने से हुए नुकसान हेतु आर्थिक सहायता का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों से वार्ता की। और तत्काल पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाएं जाने के निर्देश दिए। पीड़ित परिवार को आवास योजना का लाभ दिलाएं जाने का भी भरोसा दिलाया।साथ ही पीड़ित परिवार को कुछ सहायता राशि भी उपलब्ध कराई। व ठंड से बचाव हेतु कंबल भी वितरित किए। इस मौके पर ग्राम प्रधान पति विजेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह, विकास सिंह, कमलेश राठौर, धनपाल गौतम, जगदीश राठौर, सहित तमाम गांव के लोग मौजूद रहे।
——————————————————–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!