हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को रवाना हुए जायरीन

हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को रवाना हुए जायरीन
गोरा, पीलीभीत। हर साल की तरह इस साल भी अजमेर शरीफ जायरीन रवाना हुऎ जिसको लेकर सेहरामऊ क्षेत्र गोरा से जायरीन बस पर सवार होकर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंचकर हाजिरी देते हैं। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंच कर लोग अपनी मुरादे मांगते हैं। थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्र ग्राम पंचायत गोरा से जायरीन अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुई हर साल की तरह इस साल भी ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी की दरगाह पर हजारों लोग बस पर सवार होकर अजमेर शरीफ जाते हैं। आपको बताते चले शानिवार को अजमेर शरीफ के लिए गोरा से जायरीन से भरी बस रवाना हुई। अरमान खा ने बताया की हर साल ख्वाजा गरीब नवाज जायरीन दरगाह पर पहुंचते है। और जायरीन अपनी मुरादों को मांगते हैं। वोह लोग नसीब वाले होते जो ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हाजिरी लगाते हैं। लोगों ने सही कहा की तमन्ना लाख कर ले जाने की वही अजमेर जाते हैं जिन्हें ख्वाजा बुलाते हैं। जायरीन को पहुंचाने के लिए गांव के ग्रामीणों ने फूल मालाओं से पहना कर रवाना किया हिंदुस्तान के राजा ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हजारों की संख्या में लोग जाते हैं और अपनी मनु मुराद मांगते हैं। कहते हैं लोग कि ख्याजा गरीब नवाज की दरगाह पर कोई भी खाली नहीं आया इस साल ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जाने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण निकले। थाना सेहरामऊ उत्तरी के कई क्षेत्रों से जायरीन बस में सवार होकर 10 से 11 दिन का सफर होता है। और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर अपनी मनोकामना मांगते है। और तहे दिल से अपनी मुराद मांगते हैं। जाने वाले जायरीन अरमान खा,मुफीस खा,एह तसामूलहक खान ,आरिफ खा,इसलाख खा, मसरूल्ला खा, रजाउलहक खा,मोहम्मद नबी ,गुलाम नबी खा,नबी रजा, काफी संख्या में लोग मौजूद रहे