हजारा में अवैध मिट्टी खनन कर पड़ोसी जिले में की जा रही है बिक्री
खनन माफिया अवैध खनन कर रामनगर तिराहे पर पाट रहे है भारी भरकम प्लॉट

हजारा में अवैध मिट्टी खनन कर पड़ोसी जिले में की जा रही है बिक्री
खनन माफिया अवैध खनन कर रामनगर तिराहे पर पाट रहे है भारी भरकम प्लॉट
पूरनपुर,पीलीभीत।ट्रांस शारदा क्षेत्र मे मिट्टी का खनन चरम पर है दिन के उजाले में खनन माफिया खनन कर मिट्टी को दूसरे जिले में बिक्री कर रहे हैं प्रशासन सब जानकर भी अनजानबना हुआ है।थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे की बात कौन कहे, यहां दिन के उजाले में भी बालू खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।अवैध बालू खनन करने के बाद ट्रैक्टर- ट्रालियां छुप छुपा के नहीं बल्कि प्रमुख मार्गों से बालू लोड वाहनें फर्राटे भर रहे है।खनन माफिया विभाग की अनुमति के बगैर धड़ल्ले से अवैध खनन कर राजस्व विभाग को पंहुचा रहे है लाखों का नुकसान।रोजाना दर्जनों टैक्टर ट्रालियों से किया जा रहा है अवैध खनन।आपको बतादे जनपद पीलीभीत के हजारा थाना क्षेत्र के रामनगर में अवैध मिट्टी खनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा है।यह वीडियो थाना हजारा क्षेत्र के गांव रामनगर ट्रांस क्षेत्र का बताया जा रहा है।इस वीडियो के वायरल होने के बाद पीलीभीत पुलिस ने संबंधित थाने को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।लेकिन यह निर्देश भी खनन माफियाओं के आगे हवा हवाई साबित होते दिख रहे हैं।पीलीभीत प्रशासन के काफी प्रयास के बाद भी अवैध मिट्टी खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार प्रशासन को चुनौती देते हुए खनन माफिया अवैध मिट्टी खनन कर रहे और प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी उनमें कोई डर नहीं दिख रहा है।इन दिनों पूरनपुर क्षेत्र में भी अवैध खनन एक बड़ा रूप ले चुका है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध खनन से उनकी जमीनें को खतरा हो रहा है।लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।इस मामले में प्रशासन की लापरवाही के कारण खनन माफिया बेखौफ होकर खनन कर पड़ोसी जिला लखीमपुर खीरी के सम्पुर्णा नगर में बिक्री कर रहे हैं।