https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
उत्तर प्रदेश

गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरमति समागम आयोजित, हुआ दस्तार मुकाबला

गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरमति समागम आयोजित, हुआ दस्तार मुकाबला

पूरनपुर,पीलीभीत।गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सोमवार को गुरुद्वारा सिंह सभा, ब्लॉक रोड, पूरनपुर में गुरमति समागम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सिंह पगड़ी हाउस पूरनपुर के सहयोग से सुंदर दस्तार मुकाबला आयोजित किया गया। इस मुकाबले का उद्देश्य सिख बच्चों को केस रखने और दस्तार सजाने के लिए प्रेरित करना था। दस्तार मुकाबले में विशेष तौर पर रणजीत सिंह (प्रधान गुरुद्वारा सिंह सभा, ब्लॉक रोड, पूरनपुर), नौजवान सिंह सभा के जसप्रीत सिंह, प्रीतपाल सिंह, बाबा मान सिंह, बाबा सुखविंदर सिंह, निहंग सिंह गुरजंट सिंह भी उपस्थित थे। दस्तार मुकाबले की जजमेंट की सेवा दस्तार कोच गुरप्रीत सिंह, सुखवीर सिंह और गुरजंट सिंह ने की। दस्तार मुकाबले में जूनियर ग्रुप (10-14 साल) और वरिष्ठ ग्रुप (15-20 साल) दो अलग-अलग ग्रुप में मुकाबला हुआ। जूनियर ग्रुप में मकसूदापुर निवासी मनराज सिंह ने पहला, महोलिया के राजदीप सिंह ने दूसरा और रामकोट तराई के गुरसेवक सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप के प्रतिभागी मनवीत सिंह (10 साल) निवासी तराई और साहिबराज सिंह (11 साल) निवासी तपा मकरंदपुर ने सबसे कम उम्र में सुंदर दस्तार सजाने का सम्मान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में पचपेड़ा तराई निवासी नवजोत सिंह ने पहला, नवदिया बांकी के प्रभजोत सिंह ने दूसरा और अजोधापुर के गुरसेवक सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को गुरबानी लिखे फोटो फ्रेम और सम्मान पत्र इनाम में दिए गए। सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र और सिरोपाव भेंट किए गए।इस मौके रणजीत सिंह (प्रधान), बाबा मान सिंह, बाबा सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखवीर सिंह, गुरजंट सिंह, जसप्रीत सिंह, करनपाल सिंह, जशनदीप सिंह, चरणजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, जसविंदर सिंह और भारी संख्या में सिख संगत मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!