गरीब नवाज का 813वां उर्स पाक शानो शौकत के साथ पूरनपुर में मनाया गया

गरीब नवाज का 813वां उर्स पाक शानो शौकत के साथ पूरनपुर में मनाया गया
पूरनपुर,पीलीभीत।अता ए रसूल सुलताने हिंद हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज का 813वां उर्स पाक पूरनपुर में बड़ी ही शानो शौकत के साथ मनाया गया। जगह-जगह कुल शरीफ की फतेहा हुई और तब्बररुक तकसीम किया गया। इस मौके पर पैगामे अमन काउंसिल की जानिब से भी उर्स ए गरीब नवाज की कुल की फतेहा हुई। काउंसिल के सदर तौफीक अहमद क़ादरी ने गरीब नवाज की नूरानी जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि गरीब नवाज सुलताने हिंद हैं और उनका दर हिंदुस्तान का वाहिद दर है, जहां दुनिया के कोने कोने से अकीदतमंद हर जात मजहब के आते हैं और फैज्याब होते हैं।उन्होंने कहा कि गरीब नवाज ने हक और इंसाफ की तालीम दी और उनकी तालीम देखकर ही लोग दाखिले इस्लाम हुए। उन्होंने छुआछूत और विधवा औरतों के प्रति भेदभाव जैसी बुराइयों को रोका। इस दौरान गरीब नवाज की शान में मनकाबत पढ़ी गई। इस मौके पर नादिर रजा बरकाती, जमील अहमद, फ़ैज़ अहमद, आसिम रजा उर्फ बबलू, साजिद अली राशिद अली, सरताज बाबा, इमरान शेरी, अरशद शेरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।