ग्राम खैरपुर में चकमार्ग पर अवैध कब्जा हटाने की मांग

ग्राम खैरपुर में चकमार्ग पर अवैध कब्जा हटाने की मांग
पूरनपुर,पीलीभीत।खैरपुर के किसानों ने प्रशासन से चकमार्ग पर हुए अवैध कब्जे को हटाने की मांग की है।किसानों का कहना है कि चकमार्ग, जो उनके खेतों तक पहुंचने का मुख्य मार्ग है, उस पर पड़ोसी काश्तकार रफीक पुत्र मैकू और अयूब ने कब्जा कर रखा है। रफीक ने चकमार्ग पर फसल लगाकर और इंजन लगाकर रास्ते को अपने खेत में मिला लिया है, वहीं अयूब ने ईंट व टीनशेड लगाकर अतिक्रमण किया है। इस कब्जे के कारण किसानों को ट्रैक्टर-ट्राली आदि, को खेतों तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि यह समस्या उनके कृषि कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है और उन्हें आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। किसानों ने शिकायत की है कि वर्ष 2022 में हल्का लेखपाल ओमप्रकाश ने चकमार्ग की नापकर निशानदेही की थी, लेकिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद आए हल्का लेखपाल विपिन कुमार से भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। किसानों का आरोप है कि स्थानीय स्तर पर मिलीभगत के कारण उनकी शिकायतों को दबा दिया जाता है। किसानों ने ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक पर भी आरोप लगाया है कि उन्होंने मनरेगा योजना के तहत चकमार्ग पर मिट्टी डालने का काम कराया, लेकिन अतिक्रमण करने वालों के पास से आधा चकमार्ग छोड़ दिया। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि राजस्व टीम और पुलिस बल की उपस्थिति में चकमार्ग को नक्शे और अभिलेखों के अनुसार नापकर अवैध कब्जा हटाया जाए। किसानों ने इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किए जाने की गुहार लगाई है ताकि वे बिना किसी बाधा के अपने कृषि कार्य कर सकें।