ग्राम चौपाल आयोजित कर दी गई जानकारियां

ग्राम चौपाल आयोजित कर दी गई जानकारियां
अमरिया विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढेरम, चटिया भैंसाह में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित की गई। खंड विकास अधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास के सर्वे, राशनकार्ड, फैमिली आईडी, मनरेगा,पेंशन आदि के बारे में जानकारी दी। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने ग्राम चौपाल में अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। चौपाल का संचालन कर रहे एडीओ कृषि रक्षा अधिकारी तेज बहादुर ने चौपाल के उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा की । चौपाल में राशन कार्ड की समस्या का निस्तारण कराया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संबंध में जानकारी दी देते हुए कहा इस मिशन से ग्रामीण महिलाएं जुड़े, समूह का गठन करें यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। चौपाल में एडीओ कृषि चंद्रपाल प्रधान शेर मोहम्मद सचिव अमित दुबे सचिव राधेश्याम यादव ,रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ,स्वास्थ्य कर्मी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया।