https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
उत्तर प्रदेश

गणतंत्र दिवस पर बच्चों को दिया तोहफा

गणतंत्र दिवस पर बच्चों को दिया तोहफा

गोरा, पीलीभीत।मदरसा तालिमुलकुरान धनेगा से संचालित प्रबंधक अब्दुल सत्तार व मौलाना इमरान और डॉक्टर जीशान के द्वारा क्षेत्र के सभी स्कूलों से बच्चों को एग्जाम कंपटीशन करने का मौका दिया इस कंपटीशन में टोटल 100 बच्चों को कंपटीशन करने का सुनहरा अफसर प्राप्त हुआ।इस कंपटीशन मे एक नम्बर पर मो आबिद पिता मो आरिफ निवासी गोरा को ईनाम में साईकिल का उपहार दिया गया।दो नम्बर पर मो दानिश पिता जलालुद्दीन निवासी रायपुर को स्टडी टेबल का उपहार दिया गया।तीन नम्बर पर फरहान पिता मो आमिल निवासी जादोपुर को बेग का उपहार दिया गया।मदरसा शेर ए मुस्तफा बा मदरसा जियाउल उलूम गोरा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव गोरा बासूपूर में मदरसा शेर ए मुस्तफा में बड़ी धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया।मदरसा जियाउल उलूम पूर्व प्रधान इनामुल्ला खान ने झंडा फहराया 76 वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया। मदरसा शेर ए मुस्तफा के प्रबंधक शबील खान ने बच्चों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया मदरसा शेर ए मुस्तफा के प्रधानाचार्य उस्मान खान ने बच्चों का संबोधित किया 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था लेकिन तब हमारे पास अपना संविधान नहीं था आजादी के 3 साल बाद हमें अपना संविधान मिला 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था फिर दिन हमारे देश को अपना संविधान मिला था संविधान के बिना कोई देश नहीं चल सकता संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र दिवस बन गया आजाद आज इसी ऐतिहासिक और उम्दा दिन की 75वीं सालगिरह मना रहे हैं आज हर नागरिक को भारत की गौरव गाथा पर पर्व का अनुभव होता है आजादी के बाद हम भारतवासियों ने बेशुमार उपलब्धियां हासिल की है आज इन उपलब्धियां का जैसलमेर उत्सव बनाने का दिन है आज हमें देश को आजाद करने वाले स्वतंत्रता सेनानी और संविधान बनाने वाले महापुरुषों को भी सलाम करना चाहिए। मदरसा शहर मुस्तफा में बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर सभी को आकर्षित किया बाद में प्रधानाचार्य ने बच्चों को इनाम दिया इसमें काफी लोग मौजूद रहे इस मौके पर नूर अहमद अजहरी जिला ग्राम प्रधान नाजिर खान जिला पंचायत प्रत्याशी चांद मियां डॉक्टर सलीम सीआरपीएफ जवान निजामुद्दीन अब्दुल जब्बार मुजाहिद खान पंचायत सहायक बासिल
[

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!