एसडीएम ने बढ़ती सर्दी के प्रकोप को देखते हुए अलाव व रेन बसेरे का लिया जायजा

एसडीएम ने बढ़ती सर्दी के प्रकोप को देखते हुए अलाव व रेन बसेरे का लिया जायजा
अमरिया,पीलीभीत।अमरिया एसडीएम व तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार ने अमरिया कस्बे में रात्रि के समय पैदल गश्त ठंड को लेकर देखी अलाव की व्यवस्था।बता दे अमरिया उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी तहसीलदार आर आर रमन नायब तहसीलदार रमेश चंद्र द्वारा बीती रात अमरिया तहसील कस्बे में अलाव आदि जायज़ा लिया इसके अलावा अधिकारियों ने ठंड से बचाव के लिए लोगों से अपील भी की।इस दौरान उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए शासन व तहसील प्रशासन स्तर पर अधिकारियों द्वारा जायजा लिया जा रहा है की ठंड के कारण कोई भी व्यक्ति इसका शिकार ना हो पाए इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर अलाव के इंतजाम किए गए हैं तथा तहसील कस्बे में लगभग एक दर्जन से अधिक चौराहों पर अलाव लगाए गये हैं।जिससे लोगों को ठंड से राहत महसूस हो रही है।अमरिया तहसीलदार आर आर रमन ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी कारण साधन न होने के कारण अपने गांव घर नहीं जा पता है तों तहसील मुख्यालय पर रेन बसेरा में वह रात सुकून के साथ काट सकता है।नायब तहसीलदार रमेश चंद्र ने बताया कि ठंड से बचाव आदि आवश्यक है।ऐसे मौसम में शरीर को ढक कर रखें वहीं अधिकारियों द्वारा अमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया में उप जिलाधिकारी ने निरीक्षक भी किया लेकिन अस्पताल में कोई मरीज ना होने के कारण वापस लौट आए।अधिकारियों द्वारा कस्बा अमरिया में पैदल घूम कर जायजा लिया और लोगो से ठंड से बचने के लिए अपील की गयी।