एनडीपीएस एक्ट के दो वांछित आरोपियों को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
मैलानी जीआरपी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों को भेजा जेल

एनडीपीएस एक्ट के दो वांछित आरोपियों को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
मैलानी जीआरपी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों को भेजा जेल
पीलीभीत।मैलानी लखीमपुर,खीरी।ट्रेन व रेलवे स्टेशनों आदि पर चोरी लूट, जहरखुरानी की घटनाओं की रोकथाम एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में जीआरपी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में काफी समय से वांछित चल रहे दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।जीआरपी पुलिस ने अथक प्रयास के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है।पुलिस उपाधीक्षक रेलवे हरिकेश यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह जीआरपी थाना लखीमपुर के नेतृत्व में मैलानी चौकी उपनिरीक्षक सुधेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर काफी समय से फरार चल रहे आरोपी चांदमियां पुत्र नूर मोहम्मद निवासी वार्ड नंबर 12 रजागंज थाना पूरनपुर व नरुल हसन पुत्र बजीर हसन निवासी नवदिया शेरपुर कलां थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी ट्रेन व रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानी, आदि आदि घटनाओं को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे थे।दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत जीआरपी थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद दोनों आरोपियों के कोर्ट से वारंट जारी हुए थे। आरोपियों की तलाश में जीआरपी पुलिस जुटी हुई थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मैलानी जीआरपी चौकी इंचार्ज सुधेश कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह यादव, राजेश कुमार व कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।