धूमधाम से मनाया गया पैगामें हक़,जश्ने वाहिदी कांफ्रेंस
धूमधाम से मनाया गया पैगामें हक़,जश्ने वाहिदी कांफ्रेंस
बिलसंडा,पीलीभीत।नगर में पैगामे हक़ व जश्ने वाहिदी कॉन्फ्रेंस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जहाँ दूर दराज से जायरीनों का आना हुआ।कार्यक्रम में लंगर का इंतजाम रखा गया। जलसा काफी अजीमोशान था।जलसे मे बिलग्राम शरीफ से आये मुस्लिम धर्म गुरु सय्यद सुहैल मियाँ वाहिदी ने मुल्क की अमन शांति के लिए दुआ की। भीलवाडा राजस्थान से आये मुफ़्ती अशरफ जिलानी ने बहुत उम्दा तक़रीर की और कानपुर से आये मशहूर शायर मोहम्मद अली फैज़ी ने नातो मनकवत पेश की।जलसा अंजुमन गुलामाने वाहिदी कमेटी बिलसंडा की जानिब से सम्पन्न हुआ।जिसमे इमाम जामा मस्जिद आरिफ रज़ा हशमती,इमाम नूरी मस्जिद,हाफ़िज़ असगर मिस्वाही,जाहिद वाहिदी,अनीस अंसारी,आसिफ वाहिदी,सोहैल खान,सादाब वाहिदी,मोबीन वाहिदी,वसीम वाहिदी,अज़ीम वाहिदी,राजा बाबू,नाज़िम वाहिदी,रेहान वाहिदी,परवेज खान,अंसार मंसूरी
आदि लोग मौज़ूद रहे।