धूमधाम से मना मकर संक्रांति पर्व,जगह जगह हुआ खिचड़ी भोज

बिलसंडा/पीलीभीत – नगर में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मकर सक्रांति का पर्व मनाया गया है।जगह जगह खिचड़ी भोज आयोजित किए गए।जरूरतमंदों को कंबल और रजाई वितरित किए गए।

मंगलवार को मकर संक्रांति के पवन पर्व के अवसर पर सुबह से समाजसेवियों ने खिचड़ी भोज के लिए जगह जगह स्टाल लगाए।गरीब जरूरतमंदों को खिचड़ी भोज कराया।नगर की लालेश्वर नाथ मंदिर के समीप धर्मशाला में समाजसेवी भाजपा नेता सुमित गुप्ता,बमरोली में शुक्ला स्पेयर पार्ट्स पर राष्ट्रीय योगी सेना के विभांशु शुक्ला और सुमित शर्मा,नगर के बीसलपुर मार्ग पर अजय तिवारी,मोबाइल विक्रेता विकास कुमार,राधा रानी कॉस्मेटिक पर प्रभात सिंह समेत कई लोगों ने खिचड़ी भोज का आयोजन किया।क्षेत्र के कई देवस्थलों पर भोज आयोजित किए गए।

मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर इकाई द्वारा गोला रोड स्थित शकुंतला ऑटोमोबाइल्स पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल और रजाई वितरित किए गए।इस दौरान सुनीत गुप्ता,अधिवक्ता आशीष सक्सेना,देवदत्त सक्सेना,मो रेहान,राजीव राठौर,आदेश जायसवाल,अंकित जायसवाल,सभासद सुधांशु पाराशर,शक्ति जायसवाल,आकाश जायसवाल,सभासद सत्यपाल राठौर सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

साथ ही समाजसेवी विक्रम नरेश जायसवाल ने अपने आवास स्थित जायसवाल फिलिंग स्टेशन पर जरूरतमंद लोगो को गर्म जैकेट व बुजुर्ग महिलाओं को कम्बल वितरित किये। इस मौके पर अवध नरेश जायसवाल, प्रताप नरेश जायसवाल,स्वयं जायसवाल, शोभना जायसवाल, अनुराधा जायसवाल,रोली जायसवाल,डॉ0 गौरव शुक्ला, सौरभ शुक्ला,मुस्ताक अंसारी, कृष्ण कुमार सागर,अजय जायसवाल मौजूद रहे।