
डीसीएम की टक्कर में घर लौट रहे युवक की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम भेजा शव
पीलीभीत। घर वापस लौट रहे बाइक सवार की डीसीएम की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। हादसे को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गजरौला पीलीभीत के नेशनल हाईवे बिठौरा कला पेट्रोल पंप के सामने डीसीएम और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक शिवकुमार उम्र 25 वर्ष निवासी पिपरा भगू थाना सुनगढ़ी मौत हो गई।
बताया जा रहा है। बाइक चालक बिठौरा कला से अपने गांव पिपरा भगू के लिए लौट रहा था। बिठौरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही पीलीभीत की तरफ से आ रही डीसीएम से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के लिए भेजा।डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है। गजरौला एसएसआई मोहम्मद आरिफ ने बताया है, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।लेकिन उसकी मौत हो चुकी है।दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।