उत्तर प्रदेश

चाइनीस मांझे हो रहे हादसे को लेकर हिन्दू महासभा ने की चाइनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग

चाइनीस मांझे हो रहे हादसे को लेकर हिन्दू महासभा ने की चाइनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग

पीलीभीत।अखिल भारत हिन्दू महासभा की युवा टीम के नेतृत्व में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट को चाइनीज मांझा बेचने वालों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया।हिन्दू महासभा ने ज्ञापन में कहा है कि जिले में मकर संक्रांति, 26 जनवरी एवं विशेषत:बसंत पंचमी पर बड़े स्तर पर पतंगबाजी की जाती है जिसके चलते पतंगबाजी शुरू हो चुकी है जिले में पतंगबाजी के दौरान धड़ल्ले से चाइनीज मांझे का प्रयोग किया जाता है। हर वर्ष जानलेवा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा इंसानों से लेकर पशु पक्षियों तक पर कहर बरपाता है। दोपहिया वाहन चालक एवं पैदल चलने वाले चोटिल होते हैं और कई बार इससे कटकर पक्षी भी मर जाते हैं लेकिन प्रतिबंध के बावजूद जिले में धड़ल्ले से चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है जबकि एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ) ने चाइनीज मांझे के निर्माण व प्रयोग पर बैन लगा रखा है। वर्ष 2023 में जिले में सुनगढ़ी थाना क्षेत्र की असम चौकी प्रभारी कमलेश सिंह यादव नौगवां ओवरब्रिज पर चाइनीज मांझे से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।इस वर्ष अभी विगत शनिवार को शाहजहांपुर में एक सिपाही की चाइनीज मांझे से गला कटने से मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जो कि बेहद दुखद है। इसके अतिरिक्त भी जिले में कई बार चाइनीज मांझे से घटनाएं हो चुकी हैं।ज्ञापन में अखिल भारत हिन्दू महासभा के द्वारा चाइनीज मांझा बेचने पर सख्ती से रोक लगाने एवं बेचने वालों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। साथ ही कहा गया है कि इस मांझे पर रोक लगाने के लिए संगठन भी जिला प्रशासन के साथ अभियान चलाकर इस मांझे पर रोक लगाने का प्रयास करेगा। ज्ञापन में कहा है कि पिछले वर्ष भी संगठन द्वारा इस संबंध में जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई थी जिस पर जिला प्रशासन एवं संगठन की टीम द्वारा मिलकर इसके खिलाफ अभियान चलाया गया था तथा बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझे के बिक्री पर रोक लगाने में सफलता प्राप्त की थी।ज्ञापन देने वालों में युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, युवा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र मौर्य, हरिओम मिश्रा, सर्वेश कुमार, अनिल वंशवाल, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, नरेंद्र श्रीवास्तव, अजय शर्मा, अर्जुन ठाकुर, महिला जिलाध्यक्ष बिन्दु सिंह, महिला महामंत्री कविता वंशवाल आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!