बरखेड़ा मे जूनियर हाई स्कूल खंड स्तरीय खेलों का हुआ आयोजन
नगर के समाजसेवी सेठ मो० अनस ने सभी विजेताओ को मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया
बरखेड़ा मे जूनियर हाई स्कूल खंड स्तरीय खेलों का हुआ आयोजन
नगर के समाजसेवी सेठ मो० अनस ने सभी विजेताओ को मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया
बरखेड़ा,पीलीभीत।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास स्थल विभाग के विकास खंड बरखेड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरखेड़ा में चल रहे दो दिवसीय खंड स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का 02 जनवरी 2025 को सफलतापूर्वक समापन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ बरखेड़ा प्रेम सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई।जिसमे नगर के समाजसेवी सेठ मो ०अनस के द्वारा सभी विजेताओ को मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया ।आज आयोजित खेलों में 100 मी सब जूनियर बालिका वर्ग में नीरज कुमारी प्रथम रही तो 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में रोशनी प्रथम रहीं तो 100 मी सीनियर बालिका वर्ग में दीपांजलि प्रथम हुई। जूनियर बालक वर्ग में मो0 अरबाज प्रथम रहे वहीं सीनियर 100 मीटर में साजिद हुसैन प्रथम रहे। 200 मीटर बालक वर्ग में कृष्ण कुमार प्रथम हुए। जूनियर बालक वर्ग गोला फेंक में अतुल कुमार प्रथम हुए। कबड्डी बालिका सीनियर वर्ग में प्रथम ट्विंकल एंड पार्टी प्रथम रही । वॉलीबॉल सीनियर में पंकज एंड पार्टी विजेता रही। निर्णायक टीम में शांति स्वरूप, चित्रा वर्मा, भवानी शंकर, सीमा देवी, जय प्रकाश पाल मौजूदगी में खेल कार्यक्रम हुआ। विभागीय स्टाफ में श्री हेमंत कुमार, सुनीता सोनकर एवं सावित्री मौजूद रहे ।अंत में अमित कुमार क्षेत्रीय विभाग कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया एवं विजयी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई। साथ ही सभी को जानकारी दी गई कि जो व्यक्ति प्रथम स्थान हासिल किया है वह 6 एवं 7 जनवरी 2025 को गांधी स्टेडियम पीलीभीत में प्रतिभा करेगा जहां पर जनपद स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का आयोजन होगा।