बिना दहेज के शादी करने बाले मुफ्ती आबिद को हजरत नजीब हैदर मियां ने दिया बगदाद शरीफ का टिकट
बिना दहेज के शादी करने बाले मुफ्ती आबिद को हजरत नजीब हैदर मियां ने दिया बगदाद शरीफ का टिकट
(मीनू खान बरकाती)
हजारा,पीलीभीत।दहेज रहित विवाह करने पर मारहरा शरीफ के खानकाह के सज्जादा नशीन हजरत नजीब हैदर मियां ने उर्स ए नूरी के मौके पर मेम्बर पर मुफ्ती आबिद बरकाती के अमामा शरीफ बांधकर ₹11 हजार रूपये व पति पत्नी को बगदाद शरीफ का टिकट देकर दहेज रहित शादी की बधाई दी।पिछले महीने मुफ्ती आबिद बरकती ने बिना खाने के दहेज रहित विवाह किया था थी जो काफी चर्चा का विषय रहा।
आपको बता दे पिछले महीने गोविंदनगर गांव में एक शादी के दौरान दूल्हे व दुल्हन पक्ष की आपसी रजामंदी से बिना दहेज के शादी की है।शादियों में हर साल फिजलूखर्ची और दहेज लेने-देने का सिलसिला बढ़ रहा है।ऐसे माहौल में समाज को आइना दिखाते हुए इस फैसले की हर तरफ सराहना हो रही है।सम्पुर्णानगर जामा मस्जिद इमाम मुफ्ती आबिद रजा बरकाती ने बिना दहेज बिना खाना से शादी कर मिसाल कायम की है।जबकि दूल्हे की इस फैसले की तारीफ जगह जगह रिश्तेदारियों में भी होनी शुरू हो गई है।संपूर्णानगर खीरी रजा जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मोहम्मद आबिद रजा बरकाती साहब ने खानकाहे बरकातिया मरहरा शरीफ के पैगाम को अपना सदा तरीन निकाह करके आवाम को एक बहुत बड़ा पैगाम था। मुफ्ती आबिद रजा जिन्होंने बचपन से ही खानकाहे बरकातिया मारहरा शरीफ का दामन थाम लिया था और वहीं से अपनी पूरी पढ़ाई पुरी करके रजा जामा मस्जिद संपूर्णनगर में इमाम के तौर पर आवाम की खिदमत करने लगे है।उन्होने अपने निकाह पर लोगों को यह पैगाम दिया है की निकाह को आसान करो।दहेज रहित विवाह करने पर दी मारहरा शरीफ के खानकाह के सज्जादा नशीन हजरत नजीब हैदर मियां ने उर्स ए नूरी के मेम्बर पर मुफ्ती आबिद बरकाती के अमामा शरीफ बांधकर ₹11 हजार रूपये व पति पत्नी को बगदाद शरीफ का टिकट देकर दहेज रहित शादी की बधाई दी।इस दौरान नजीब हैदर मियां ने उर्स ए नूरी के स्टेट वहां पर मौजूद लोगों से दहेज रहित शादी करने की अपील की।उन्होने कहा बेटा हो या बेटी, दोनों की पढ़ाई पर ध्यान देना जरूरी है। उन्हें आधुनिक एवं धार्मिक शिक्षा दिलाने के लिए स्कूल-कालेजों, मदरसों में प्रवेश दिलाएं। बालिग होने पर उचित उम्र में फिजूलखर्ची रोकते हुए निकाह कर दें।