Uncategorized

भारत -नेपाल अफसरों के बीच हुई बैठक, बार्डर पर मिसिंग पिलर और नोमेस लेंड से हटेगा अतिक्रमण

भारत -नेपाल अफसरों के बीच हुई बैठक, बार्डर पर मिसिंग पिलर और नोमेस लेंड से हटेगा अतिक्रमण

 

पीलीभीत। नेपाल राष्ट्र के प्राधिकारियों के अनुरोध पर जिलाधिकारी पीलीभीत के निर्देशानुसार सोमवार को डीएम संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक द्वारा नेपाल राष्ट्र के जनपद कंचनपुर के अधिकारियों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय/नेपाल राष्ट्र की सीमा पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी में नेपाल राष्ट्र की प्रस्तावित हुलाकी राजमार्ग योजना, किसानों द्वारा नो मैंस लेंड पर किये गये अतिक्रमण किये जाने तथा मिसिंग बार्डर पिलर को बनवाये जाने के सम्बन्ध में भारत राष्ट्र के अधिकारियों द्वारा भारत व नेपाल राष्ट्र की संयुक्त सर्वे टीम के गठन होने के पश्चात नो मैंस लैंड क्लीयर होने पर अग्रिम कार्यवाही किये जाने की बात कही गयी। जिस पर नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों द्वारा भी सहमति जतायी गयी। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा अपने सभी काउंटर पार्ट अधिकारियों से समन्वय रखते हुये सूचनाओं का आदान प्रदान रखने हेतु निवेदन किया गया| पूर्व में किए गए सूचना आदान प्रदान से वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर पर होने वाले अपराधों में कमी आयी है, जिस पर नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा भारत-नेपाल सीमा के प्रभावी प्रबंधन, अवैध खनन व वन्य जीव तथा पर्यावरण, वाहन चोरी एवं नेपाल में पलायन, सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध खनन माफियाओं पर रोक एवं अवैधानिक गतिविधियों के प्रभावी नियंत्रण की तैयारियों से सम्बन्धित समस्त बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान नेपाल राष्ट्र के जनपद कंचनपुर के सीडीओ नरायन प्रसाद सपकोटा, पुलिस अधीक्षक कंचनपुर चक्रराज जोशी, पुलिस अधीक्षक ए0पी0एफ0 35 बी खगेन्द्र बहादुर चन्द्र, असिस्टेंट सीडीओ परशुराम पोखरेल, डिप्टी इन्वेस्टीगेशन डायरेक्टर श्री नरेश बहादुर बम तथा भारत राष्ट्र के जनपद पीलीभीत से कमांडेंट 49 बटालियन एस0एस0बी शेर सिंह चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत विक्रम दहिया, एडीएम श्रीमती रितु पूनिया, प्रभागीय निदेशक टाइगर रिजर्व मनीष सिंह, डीसी एसएसबी अमनदीप सिंह 49 बटालियन पीलीभीत, एसडीएम पूरनपुर, एसडीएम कलीनगर, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला गन्ना अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पूरनपुर, डीसीआईओ आईबी, प्रभारी एलआईयू, प्रभारी निरीक्षक थाना हजारा एवं माधोटांडा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!