भाकियू लोक शक्ति द्वारा मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

भाकियू लोक शक्ति द्वारा मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
अमरिया।भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के ब्लाक अध्यक्ष लालता प्रसाद की अध्यक्षता में जिला अधिकारी को संबोधित समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी संजय कुमार यादव को सौंपा। ज्ञापन में समस्याओं का समाधान न होने पर 21 फरवरी को जिला मुख्यालय पर शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा।पंचायत को संबोधित करते हुए मंडलीय सचिव मुरलीधर कश्यप ने कहा कि दिए गए ज्ञापन में कैंचू टांडा हाईवे से ग्राम लक्ष्मीपुर तक सड़क व देवी स्थान से लेकर गेंदालाल के खेत तक नाला ग्राम भूढ़ा में पेट्रोल पंप से चरणजीत के घर तक सीसी रोड, और क्षेत्र में सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास की सर्वे कराकर पात्र लाभार्थियों की सूची बनाकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर उपलब्ध कराई जाए। विकासखंड क्षेत्र में सभी ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों द्वारा अपने स्थान पर दैनिक मजदूरी देकर प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा सफाई नाम मात्र को की जा रही है। सरकारी सफाई कर्मीयों से ही सफाई कराई जाए, आदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो मजबूर होकर 21 फरवरी को जिला मुख्यालय पर हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पंचायत में जिला अध्यक्ष पाती राम कश्यप, बाबूराम कश्यप, राम चंद्र लाल फौजी, बृजपाल गौतम, विजयपाल शर्मा, लीलाधर, बाबूराम, राधे श्याम आदि मौजूद रहे।