बीआरसी कार्यालय में दो बैटरियां इनवर्टर चोरी,अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीआरसी कार्यालय में दो बैटरियां इनवर्टर चोरी,अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीलीभीत।चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है यहां चोरों के दिल में मानों पुलिस का इकबाल ही खत्म हो गया हो और ताबड़तोड़ एक के बाद एक बैटरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं चोरों ने बीआरसी कार्यालय में दो बैटरियां इनवर्टर सहित कई चीजों पर हाथ साफ किया है। पुलिस ने एबीएसए की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्जकर घटना की जांच शुरू कर दी है।आपको बतादे मामला जनपद पीलीभीत के थाना बिलसंडा कस्बे का है। जहां रविवार और सोमवार की रात वीआरसी कार्यालय परिसर में बने प्रशिक्षण हॉल का चोरों ने ताला तोड़कर जिसमें रखी दो बैटरियां एक इनवर्टर चोरी कर लिया। वहीं कंपोजिट विद्यालय के मुख्य अध्यापक उमेश मिश्रा और फोर्थ क्लास कर्मी रवि शर्मा की माने तो उनका कहना है एक इनवर्टर दो बैटरियों के अलावा बीआरसी परिसर में बने मंदिर से त्रिशूल घंटा सहित कई चीज भी चोरी हुई है। वहीं धर्मेंद्र कुमार बिल लिपिक का कहना है मामले कि जानकारी तब हुई जब उसी परिसर में आधार कार्ड बनाने बालों को बिजली आपूर्ति की जरूरत पड़ी तब कार्यालय में देखा तो दो बैटरियां एक इनवर्टर गायब था। गौरतलब है कस्बे की उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से सटे मोबाइल टावर के जनरेटर से तीन जनवरी की रात में अज्ञात चोरों ने बैटरी चोरी कर फरार हो गए थे। जिसके दो दिन बाद अब अज्ञात चोरों ने शिक्षा विभाग के प्रशिक्षण हाल में रखी दो बैटरियां एक इनवर्टर सहित तमाम सामान चुराया है। तीन दिन के अंदर दो चोरी की घटनाओं का होना मतलब चोरों द्वारा पुलिस को चुनौती देने जैसा लगता है फिलहाल कस्बे की गश्ती पुलिस पर सवालिया निशान जरूर लग गया है।चोरी की घटना के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर घटना की जांच शुरू कर दी है।