बैंक मित्रों ने शोषण के खिलाफ जितिन प्रसाद को सौंपा ज्ञापन

बैंक मित्रों ने शोषण के खिलाफ जितिन प्रसाद को सौंपा ज्ञापन
बरखेड़ा,पीलीभीत।क्षेत्र के दौलतपुर गांव में पीलीभीत सांसद व राज्यमंत्री को अपनी परेशानियों से अवगत कराते हुए बैंक मित्रों ने एक ज्ञापन सौंपा।राज्यमंत्री ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।राज्य मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी जितिन प्रसाद आज बरखेड़ा के दौलतपुर गाँव पंहुचे थे।यहां बैंक मित्रों ने शोषण और अपनी पीड़ा बताते हुए वित्तमंत्री को इन परेशानियों से अवगत कराने की मांग की। शिकायत है कि बैंकों द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय व्यवसाय प्रतिनिध (एनबीसी) द्वारा बैंक मित्रों का शोषण किया जाता है। केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना (वित्तिय समावेशन) केतहत प्रत्येक बैंक द्वारा नियुक्ति राष्ट्रीय व्यवसाय प्रतिनिध (एनबीसी) के माध्यम से बैंक मित्रो की नियुक्ति की गई थी। नियुक्त के बाद के ही राष्ट्रीय व्यवसाय प्रतिनिध (एनबीसी) ने बैंक मित्रों का शोषण करना प्रारम्भ किया।अधिकार (एनबीसी) के पक्ष में और कर्तव्य का बोध बैंक मित्रों पर डाला गया है तथा मानक रूपी संविदा मे विधि विरूद्ध शर्तों का समावेश (एनबीसी) ने कर रखा है।बैंक द्वारा कोई भी लक्ष्य न दिये जाने के बावजूद भी (एनबीसी) ने सामाजिक सुरक्षा योजना (पीएमएसबीवाई,पीएमजेजेबीवाई,एपीवाई)करने का अनैतिक लक्ष्य बैंक मित्रों का अधिरोपित कर रखा है। जिसे पूर्ण नकरने की दशा में बैंक मित्रों का कोड (एनबीसी) द्वारा बन्द कर अवैध धन उगाही करके किसी अन्य व्यक्ति को प्रदान कर दिया जा रहा है। जिसमें (एनबीसी) का साथ बैंक द्वारा किया जा रहा है।नैसर्गिक न्याय(अनुच्छेद 14 भारतीय संविधान कानून की अवहेलना) करते हुए (एनबीसी) द्वारा बैंक मित्रों का कोडबंद कर दिया जा रहा है। इस तरह कई बिंदुओं पर शिकायतें की गईं। राज्यमंत्री ने वित्तमंत्री तक मांगे पहुचाने और समस्याओं को निपटाने का आश्वासन दिया।ज्ञापन देने वाले बैंक मित्रों में अफाक़ रज़ा,कुँवर सिंह, शरीफ अहमद,राम कृपाल, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार,अर्जुन सिंह,असीम सरकार, ज़फ़र अली व प्रमोद कुमार आदि शामिल थे।