अवैध अवैध मिट्टी का खनन जमकर फल फूल रहा है, वीडियो वायरल
रात के अंधेरे में जमकर क्या जा रहा है खनन जिम्मेदार मौन

अवैध अवैध मिट्टी का खनन जमकर फल फूल रहा है, वीडियो वायरल
रात के अंधेरे में जमकर क्या जा रहा है खनन जिम्मेदार मौन
पीलीभीत। पीलीभीत जिले के थाना बिलसंडा क्षेत्र में पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा है। जहां रात के अंधेरे में जमकर अवैध खनन किया जा रहा है,जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां रात के अंधेरे में यमराज बनकर ट्रैक्टर ट्राली दौड़ रहे हैं। कहते हैं बगैर पुलिस के संरक्षण में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है, यहां तो जिम्मेदार ही सरकार की मंशा पर पानी फेरने में लगे हैं। आए दिन खनन की खबरें आम हो गई है, उसके बाद भी इन पर कोई कार्रवाई न होना संबंधित अधिकारियों पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है। यह सवाल उठता है कि क्या इन अधिकारियों को अवैध खनन की जानकारी नहीं है या फिर वे जानबूझकर इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।इस मामले में जिला प्रशासन और पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और अवैध खनन को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।साथ ही उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए जो अवैध खनन को संरक्षण दे रहे हैं।