सारथी वाहनों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया

सारथी वाहनों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया
पीलीभीत।31 जनवरी तक आयोजित होने वाले मिशन परिवार विकास अभियान के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय,पीलीभीत से दो सारथी वाहनों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।सारथी वाहन को गुब्बारों एवं परिवार नियोजन से सम्बन्धित बैनरों से सजाया गया।दोनों सारथी वाहन नगर क्षेत्र के सभी मोहल्लों में जाकर आगामी चार दिवस तक परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के विषय में प्रचार-प्रसार करेंगें एवं जनमानस को जागरूक करेंगें।जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता वाहन “सारथी वाहन” परिवार नियोजन के रोचक गीतों के साथ परिवार नियोजन से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित कर लोगों को अपनी इच्छानुसार अपना परिवार सीमित रखने के लिये प्रेरित करेंगें।नगरीय आशा बहनों द्वारा सारथी वाहन के माध्यम से इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधनों को भी वितरित किया जायेगा।इस अवसर पर राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ०अजय गुप्ता,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० आलोक कुमार, राज्य एम०एंड ई०अधिकारी संजय, एआरओ संजय कुमार,जिला परिवार नियोजन प्रबन्धक अमित शर्मा सहित नितिन गंगवार,अवसार, श्री अकूंर भटनागर, सरोष खान,अर्बन फार्मासिस्ट अमरेश कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी एंव अधिकारी उपस्थित रहे।