युवा दुर्गादास कश्यप ने पूरे देश में जनपद का नाम किया रोशन
युवा दुर्गादास कश्यप ने पूरे देश में जनपद का नाम किया रोशन
पीलीभीत।जनपद के एक युवा दुर्गादास कश्यप ने संघ लोक सेवा आयोग की देश में सबसे प्रतिष्ठित आईएसएस की परीक्षा में 17वां स्थान प्राप्त कर चयनित होकर अपने जनपद और प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है। दुर्गादास कश्यप गन्ना विभाग के कर्मचारी श्रीमान परमेश्वरी दयाल जी कश्यप के पुत्र हैं और उन्होंने अपनी शिक्षा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर में प्राप्त की है।दुर्गादास कश्यप की इस उपलब्धि पर माननीय गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह जी गंगवार ने उनके जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल के माध्यम से उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कपिल अग्रवाल ने कहा कि दुर्गादास कश्यप की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और जनपद के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह पूरे प्रदेश के लिए भी एक प्रेरणा है।उन्होंने आशा व्यक्त की कि दुर्गादास कश्यप अपने श्रेष्ठ कार्यों से इस प्रकार ही अपने जनपद और प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन करते रहेंगे।