विधवा के घर लाखों की चोरी में मुकदमा दर्ज, संदिग्धों से पूछताछ

विधवा के घर लाखों की चोरी में मुकदमा दर्ज, संदिग्धों से पूछताछ
पूरनपुर,पीलीभीत।विधवा के बंद घर से लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 2 दिन पहले पूरा परिवार शेरपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। तभी दीवार फांदकर घुसे चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। घटना के वर्कआउट को लेकर पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। उधर जेवर और नगदी जाने से महिला को बेटी की शादी की चिंता सता रही है।नगर के मोहल्ला अहमदनगर की रहने वाली विधवा शहनाज 1 दिसंबर को शेरपुर निवासी सिराज के घर शादी समारोह में परिवार के साथ शामिल होने गई थी। इसी बीच दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे चोरो ने शटर और कमरे का ताला तोड़ दिया। इसके बाद अलमारी का कुंडा तोड़कर लाखों का जेवर और 20 हजार की नगदी निकाल ली थी। घर पहुंचे परिवार के लोगों को मामले की जानकारी लगी थी। बिलाल खान की ओर से पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया चोरी में मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र घटना का खुलासा किया जाएगा