तटबंध बनाने को लेकर राहुल नगर में चल रहे आंदोलन 80वें दिन भी रहा जारी
तटबंध बनाने को लेकर राहुल नगर में चल रहे आंदोलन 80वें दिन भी रहा जारी
पूरनपुर,पीलीभीत।राहुल नगर मजदूर बस्ती में भाकपा माले द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन का 80दिन और भूख हड़ताल का 66वे दिन भी जारी रहा।आंदोलन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड नगीना राम ने कहा कि आंदोलन के 80 दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन अभी तक बचाव कार्य में सक्रिय नहींदिखा रहे हैं। अगर सरकार जल्दी काम शुरु नहीं करती है आंदोलन और तेज किया जाएगा।हम केबल आश्वासन पर टिका नहीं रह सकते।पिछले साल चंदिया हजारा में झूठा आश्वासन देकर आन्दोलन समाप्त कराया गया था।काम भी पूरा नहीं किया इस लिए भाजपा सरकार की कथनी पर भरोसा नहीं कर सकते।काम पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा।जनवरी 2025 मे काम शुरू करने की बात बाढ़ खंड के अधिकारी द्वारा दोहराई गई काम शुरु न होने पर पूरनपुर तहसील मुख्यालय पर सामूहिक भूख हड़ताल की तैयारी करेंगे। भूख हड़ताल में सुनीता,गीता,देबंती, सोनीता,सविता बैठी रही।