तीन वारंटी को सेहरामऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
तीन वारंटी को सेहरामऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
इंस्पेक्टर मृदुलकांत शुक्ला अपराधियों के विरुद्ध कर रहे ताबड़तोड कार्रवाई
पूरनपुर,पीलीभीत।एसपी के निर्देश पर पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाकर अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।एसपी के निर्देशन में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सेहरामऊ प्रभारी निरीक्षक मृदुलकांत शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस ने अलग अलग मामलों में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव तारकोठी निवासी सुखविंद,जहूरगंज निवासी रामपाल व बहादुरपुर निवासी छोटे वर्मा को गिरफ्तार किया है।वारंट के आधार पर पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।आरोपी अलग अलग मुकदमों में वांछित थे।जो पिछले लंबे समय से फरार थे। जिन्हें पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह, कांस्टेबल सौरभ कुमार, राहुल वर्मा शामिल रहे।