टीबी रोग जागरूकता कैंप एवं गोष्टी का किया गया आयोजन

टीबी रोग जागरूकता कैंप एवं गोष्टी का किया गया आयोजन
पीलीभीत।टीबी मुक्त भारत अभियान एवं 100 दिवसीय संघन टीबी रोगी खोजी अभियान के तहत आज ड्रमड राजकीय इंटर कॉलेज में जिला क्षय रोग केंद्र की तरफ से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार की अध्यक्षता में मानवता चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से जागरूकता कैंप एवं गोष्टी का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में बोलते हुए उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर पारुल मित्तल ने टीबी के लक्षणों के बारे में सारे बच्चों को विस्तार से समझाया।मोक्षिता का अधिकारी ने सभी लोगों को बताया कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री जी का यह अभियान 2025 में टीवी को भारत मुक्ति बनाने की ओर कदम है जिसमें सबको मिलकर साथ चलना होगा तथा किसी को भी कभी कोई व्यक्ति टीवी से संबंधित लक्षणों का दिखे तो उसे नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं या उसको सलाह दें और टीबी की सारी जांच फ्री एवं इलाज सरकार के द्वारा दिया जा रहा।उससे उसका लाभ उठाएं एवं टीबी की दवा के साथ-साथ सरकार के द्वारा पोषण भत्ते के रूप में दी जा रही हजार रुपए पर माह की धनराशि सीधे अपने खाते में डीबीटी के माध्यम से प्राप्त करें।इस मौके पर प्रधानाचार्य संतोष के द्वारा जिला छह रोग केंद्र के सभी टीम और मुख्य चिकित्सा अधिकारी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने आकर उनके सारे बच्चों को इस बीमारी के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन पत्रकार हरिओम बाजपेई के द्वारा किया गया।अंत में जिला क्षय रोग केंद्र के सीनियर सुपरवाइजर राजेश कुमार गंगवार के द्वारा सभी लोगों को टीबी मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई गई। सभी लोगों से अपील की गई की जिला छह रोग केंद्र के द्वारा जिले में चलाएं जा रहे हैं।इस अभियान में सहयोग प्रदान करें।इस मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं आयुर्वेदिक कॉलेज की डॉक्टरों की टीम और क्षय रोग केंद्र के शेर सिंह चौहान भी सहयोग रहा।