टाइगर रिजर्व के बाहरी क्षेत्र में बाघ की दहशत, ग्रामीणों में दिखी खौफ की झलक
टाइगर रिजर्व के बाहरी क्षेत्र में बाघ की दहशत, ग्रामीणों में दिखी खौफ की झलक
पीलीभीत।पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाहरी क्षेत्र में एक बाघ की मौजूदगी ने ग्रामीणों में खौफ की झलक दिखा दी है।सोमवार को रूपपुर गांव के पास एक आवारा सांड को बाघ ने अपना शिकार बना लिया, जिससे इलाके में हलचल मच गई है।वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शेर की लोकेशन का पता लगाने के लिए टीमें गठित की गई हैं और मौके पर निगरानी बढ़ा दी गई है। डीएफओ भरत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है और उन्हें अकेले खेतों में न जाने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा है कि जब भी खेत पर जाना हो तो गुट में जाएं।इस घटना के बाद से ग्रामीणों में खौफ की झलक दिखाई दे रही है और वे जंगल के पास के क्षेत्रों में जाने से बच रहे हैं। वन विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक वानिकी टीम को भी मौके पर भेजा है, ताकि जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।