स्वामी एजुकेशनल पब्लिक स्कूल में इंटर-हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न
स्वामी एजुकेशनल पब्लिक स्कूल में इंटर-हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न
पूरनपुर,पीलीभीत।स्वामी एजुकेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर-हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।इस प्रतियोगिता ने छात्रों में खेल भावना,टीम वर्क और प्रतिस्पर्धात्मकता को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक एवं संरक्षक सरदार गुरभाग सिंह और प्रधानाचार्य लखबीर सिंह ने फीता काटकर और सर्विस बॉल फेंककर किया। प्रतियोगिता के संचालन में कॉलेज कोच हरदीप सिंह और पीटीआई रिजवान खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।चार हाउस लक्ष्मीबाई, रजिया,चकस्तूरबा और गार्गी ने अपनी टीमों के साथ भाग लिया।पहले सेमीफाइनल मैच में लक्ष्मीबाई हाउस ने कस्तूरबा हाउस को हराकर शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में रजिया हाउस ने गार्गी हाउस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में लक्ष्मीबाई हाउस ने रजिया हाउस को हराकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।रजिया हाउस उपविजेता और कस्तूरबा हाउस तीसरे स्थान पर रहा।गार्गी हाउस ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।कस्तूरबा हाउस की तरफ से मुजम्मिल सुखदीप पलविंदर फैजान गुरकमल जसनप्रीत विवेक सिंह जसप्रीत एवं साहब प्रीत ने प्रतियोगिता में भाग लिया।गार्गी हाउस की टीम में सैफ खान अविरल गुरशान सिंह हरजिंदर सिंह रोबिन प्रीत सिंह मोहम्मद शरीफ खान अमरिंदर सिंह मोहम्मद कैफ सिमरन ने प्रतियोगिता में भाग लिया। रजिया हाउस की तरफ से जोवन प्रीत सिंह बलराज सिंह प्रभजोत सिंह हरजिंदर सिंह हरमन कंग मुस्तफा तथा अभिषेक सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
लक्ष्मीबाई हाउस की तरफ से सनवीर सिंह युवराज सिंह हरभजन सिंह प्रभदीप सिंह प्रियांशु आकाशदीप सिंह ईशप्रीत सिंह सिमरनजीत सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लिया।समापन समारोह में प्रधानाचार्य लखबीर सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।उन्होंने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेलों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में अनुशासन,टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता विकसित करती हैं।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण,जिनमें नवनीत दीक्षित,कार्तिक जददार, दीपक मिश्रा, बुशरा खातून, आशीष शर्मा और शरद कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।यह आयोजन छात्रों के लिए न केवल मनोरंजक बल्कि प्रेरणादायक भी रहा, जिसमें उन्होंने खेल भावना,सहयोग और प्रतिस्पर्धात्मकता का महत्व समझा। प्रतियोगिता को सभी ने सफल और शिक्षाप्रद बताया।