स्टेरिंग जाम होने से पलटी कंबाइन ड्राइवर घायल
स्टेरिंग जाम होने से पलटी कंबाइन ड्राइवर घायल
गोरा पीलीभीत।कंबाइन का स्टेरिंग लॉक होने से बड़े नाले में पलट गई जिससे ड्राइवर व दो साथी बैठे हुए थे। जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं तीसरा कूद कर अपनी जान बचाई पूरनपुर क्षेत्र गहलूइया के निवासी साजिद ने खुटार क्षेत्र जादवपुर के मजरा सिमरिया के निवासी झुररी उर्फ़ अमानुल्ला से 2 दिन पूर्व कंबाइन खरीदी थी। जिसको लेकर रविवार को साजिद ने फोरमैन रफीक को कंपाईन लेने के लिए भेजा कंपाइन को लेकर घर से निकला जैसे ही थाना सेहरामऊ क्षेत्र ग्राम पंचायत धनेगा की बडी पुलिया के नीचे कंपाईन को उतर ही रहा था। कि अचानक कंपाइन का स्टेरिंग जाम हो गया। स्टेरिंग जाम होने से कंपाइन पुलिया के करीब बने नाले के पास पलट गई कंपाईन पलटने से ड्राइवर सफीक व दो अन्य साथी घायल हो गए हैं। कंपाइन पलटने से हजारों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गई गहलूइया के निवासी साजिद नेता को घायल ड्राइवर की सूचना दी गई सूचना पाकर साजिद मौके पर पहुंच गए और घायल ड्राइवर को पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।दोनों लोगों के इलाज किया जा रहा है