स्टार इलेवन नवदिया ने 81 रनों से जीता चौथा मुकाबला
स्टार इलेवन नवदिया ने 81 रनों से जीता चौथा मुकाबला
पूरनपुर,पीलीभीत।नगर पंचायत कलीनगर के श्री रामलीला मैदान में चेयरमैन द्वारा आयोजित कलीनगर यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में स्टार इलेवन नवदिया धनेश ने अंसार नगर क्रिकेट क्लब को 81 रनों से पराजित कर दिया।अंसार नगर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।नवदिया धनेश की तरफ से पंकज 30, सतीश 20, रामनिवास 13, संजीव और कमल 8-8 रनों के सहयोग से 13 वे ओवर में 121 रन बनाकर आल आउट हो गई।
अंसार नगर की तरफ से आसिफ और जुबैर ने 4-4, खुर्शीद ने 2 सफलताएं अर्जित की।लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंसार नगर की तरफ से नाजिम 12 और सज्जाद 10 रन ही स्टार इलेवन नवदिया के गेंदबाजों का सामना कर सके अंसार नगर के 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।नवदिया की तरफ से राजीव और संजीव ने 3-3, धर्मेंद्र और सतीश ने 1-1 की धारदार गेंदबाजी के आगे 9 वे ओवर में 40 रन बनाकर आउट हो गए। प्लेयर ऑफ द मैच राजीव को सभासद पति बसंत लाल कश्यप के द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।मैच में आकाश पाण्डेय और दीपक मिश्रा ने निर्णायक, अरविन्द यादव और मोहम्मद कैफ ने कॉमेंटेटर, राम कृष्ण और वरुण शर्मा ने ने स्कोरर की भूमिका निभाई। गुरुवार को पांचवा मुकाबला नरेश पेंथर्स कलीनगर और नूरी रजा कलीनगर के बीच खेला जाएगा।