सप्त सरोवर पर इको विकास समिति की हुई बैठक, विकास के मांगे सुझाव
सप्त सरोवर पर इको विकास समिति की हुई बैठक, विकास के मांगे सुझाव
कार्य योजना निर्माण के लिए इको विकास समितियों की बैठक का हुआ आयोजन
पीलीभीत।डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी की अध्यक्षता में सप्त सरोवर पर इको विकास समितियों की बैठक का आयोजन किया गया। यहां इको विकास कार्यक्रम की कार्य योजना निर्माण पर विस्तृत चर्चा हुई। इको विकास कार्यक्रम की कार्य योजना निर्माण हेतु सप्त सरोवर पर इको विकास समितियों की बैठक का आयोजन प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की अध्यक्षता में डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के द्वारा किया गया।बैठक में नौजलहा नकटा, महाराजपुर, पुरैना ताल्लुके महाराजपुर, सेल्हा, टांडा छत्रपति, मुस्तफाबाद और चौड़ा खेड़ा इको विकास समितियां के सदस्यों एवं पदाधिकारी ने प्रतिभा किया।बैठक प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत टाइगर ने बताया की टाइगर रिजर्व के आसपास के क्षेत्रो में लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए उनके रोजगार एवं गांव के सतत् विकास के लिए ई डी सी के माध्यम से कार्य करता है। इसी के तहत पीलीभीत टाइगर रिजर्व सभी ईडीसी को आर्थिक सहायता दिया जाना प्रस्तावित है।ईडीसी के द्वारा नौकायन संचालन, जिप्सी संचालन होम स्टे, टेंट एवं सिलाई कार्य, शैक्षिक भ्रमण,जंगल के पास के क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था आदि की कार्य योजनाएं पेश किए गए। पुनीत कुमार ने बताया हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वन्यजीव व जंगल को सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने कहा क्षेत्र में वन्यजीवों की चहलकदमी भी सूचना तुरंत वनकर्मियों को दी जाए। प्रस्तावित कार्य योजना की समीक्षा के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ओर से सभी को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथी स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु हल्दी की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ परियोजना अधिकारी डब्ल्यू डब्ल्यू एफ नरेश कुमार, समाजसेवी पुनीत कुमार सहित क्षेत्र अधिकारी अरुण मोहन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।