शार्ट सर्किट से छप्परपोश घर में लगी आग से हजारों का सामान जलकर हुआ राख
शार्ट सर्किट से छप्परपोश घर में लगी आग से हजारों का सामान जलकर हुआ राख
पूरनपुर,पीलीभीत।शॉर्ट सर्किट से छप्परपोश घर में आग लग गई।इससे हड़कंप मच गया।बड़ी संख्या में आग बुझाने के लिए लोग दौड़ पड़े,लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक काफी सामान जलकर राख हो गया।हजारा थाना क्षेत्र के गांव राहुल नगर निवासी नेपाल विश्वास का छप्परपोश घर है।उसी में परिवार सहित रह रहा है।बीतीरात खाना खाने के बाद सभी सो रहे थे।इसी दौरान उसके छप्पर पोश घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने विकराल रुप धारण कर पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया।आग की तेज लपटें देख व शोर मचाने पर आस पडोस के भारी संख्या में लोग मौके पर दौड पडे। पहले सभी ने वमुश्किल परिवार के लोगों को बाहर निकाला।इसके बाद वमुश्किल लोगों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पीडित के घर में रखा अनाज,कपडे, विस्तर,चारपाई व नकदी सहित हजारों रुपये का सामान आग की भेंट चढ गया।पूरा छप्पर पोश घर जल जाने से पीड़ित परिवार खुले आसमान में आ गया है।पीड़ित ने तहसील प्रशासन को सूचना देकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।लेखपाल ओम प्रकाश ने बताया राहुल नगर में एक घर में आग लगने की सूचना मिली है।मौके पर पहुंच कर जांच की जाएगी।पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।