शारदा नदी की कटान से हजारों एकड़ फसल नदी मे समाई,नहीं शुरू हो चुका बचाव कार्य
शारदा नदी की कटान से हजारों एकड़ फसल नदी मे समाई,नहीं शुरू हो चुका बचाव कार्य
पूरनपुर,पीलीभीत।शारदा नदी के कटान से ग्रामीण परेशान है हर बर्ष शारदा नदी क़ी कटान से हजारो एकड़ फसल नदी मे समा जाती है।कई एकड़ जमीन शारदा मे समा जाती है।लेकिन सरकार कटान रोकने मे विफल नजर आ रही है।इसको लेकर राहुल नगर मजदूर बस्ती में भाकपा माले द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन 61 दिन और भूख हड़ताल 47वे दिन भी जारी रहा।भूख हड़ताल पर सुरेश,निजामुद्दीन,सियाराम, मणिशंकर, दीनबंधु, गौतम, विश्वजीत,सुशांत,भीकू, बैठे हैं।सभा स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड प्रहलाद विश्वास ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे टांस शारदा क्षेत्र के जनता को उपेक्षित नजरों से देख रही है। इस लिए 61 दिन गुजरने के बाद भी नदी कटान से बचाने के संबंध मे कोई भी काम शुरु नहीं किया।हम दिसंबर माह के अंत तक इंतजार करेंगे। अगर काम के बारे मे कोई ठोस जानकारी नहीं मिलती है तथा ठोकर बांध का कार्य शुरू नहीं करते हैं तो अगले महीने जनवरी 2025में नई रणनीति के साथ आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे।सभा में अर्जुन मंडल,असीम,माधो आदि ने विचार रखा।