सेहरामऊ पुलिस ने गौ-तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गौवंशीय पशु को गौकशी के लिए लें जा रहा आरोपी युवक
सेहरामऊ पुलिस ने गौ-तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गौवंशीय पशु को गौकशी के लिए लें जा रहा आरोपी युवक
पूरनपुर, पीलीभीत।गौवंशीय पशु को गोकशी के लिए लें जा रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी युवक के पास से एक गौवंशीय पशु व एक छुरी बरामद की है।आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज पुलिस ने जेल भेज दिया है। सेहरामऊ नवागत प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया है कि बताया कि गौ तस्करी रोकने को लेकर जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में गौकशी करने के उद्देश्य से पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गहलुईया निवासी बद्द्ल खां पुत्र रफीक खां जो कि अपने साथ एक गौवंशीय बछिया को लें जा रहा था।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक बछिया व एक छुरी बरा मद की है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया है कि एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। क्षेत्र में गौकशी की घटना किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस तरह की घटना कार्य करने वाले व इसमें संलिप्त रहने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।