सीसी रोड पर पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान,आवागमन मे हो रही परेशानी
सीसी रोड पर पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान,आवागमन मे हो रही परेशानी
गोरा,पीलीभीत।जहां उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ साफ सफाई को लेकर सतर्क दिख रहे हैं। वहीं अधिकारी मौन धारण करें बैठे हुए हैं।ऐसे कई गांव हैं जहां पर सफाई कर्मी नियमित किया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी सफाई कर्मी की मनमानी के चलते गांव में साफ सफाई नहीं हो रही है।आए दिन सीसी रोड पर तालाब की तरह पानी भरा हुआ नजर आ रहा है।वहीं तालाब के किनारे एक गरीब परिवार की कुछ दिन बाद शादी होने जा रही हैं। कैसे निकाले साहब बाराती आप ही बताएं कैसे दुल्हन विदा होकर दरवाजे से निकलकर डोली में सवार होकर जाएगी लेकिन अधिकारी सीसी रोड पर भर पानी अधिकारियों के नजर से दूर दिख रहा है।शादी के माहौल में बाराती सीसी रोड पर भर पानी तेैर कर जाने में मजबूर हो जाएंगे लेकिन शासन प्रशासन इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।जिससे आए दिन सड़क पर जल भराव नजर आ रहा है। सेहरामऊ के क्षेत्र ग्राम पंचायत हरिपुर तालुका चांदपुर के मौजा खांडेपुर में सीसी रोड पर एक महीने से पानी चल रहा है। गांव में ही एक गरीब परिवार के यहां शादी है, जिससे पानी की समस्या से काफी परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या के कारण गांव में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। गांव में एक गरीब परिवार के यहां शादी है, जिससे पानी की समस्या से काफी परेशानी हो रही है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के जिला मीडिया प्रभारी और भाजपा के मंडल महामन्त्री अचलेंद्र मिश्र ने उक्त रोड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर विभागीय अधिकारियों से तत्काल प्रभाव संज्ञान में लेकर पानी बन्द करवाकर सफाई करवाने की अपील की है ।उन्होंने कहा कि पानी की समस्या के कारण गांव में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है और एक गरीब परिवार के घर में शादी है और गांव में रोड पर कीचड़ भरा हुआ है जो परेशानी का कारण है। सरकार कहती है कि गांव को स्वच्छ बनाएं और बेहतर बनाएं लेकिन वहीं सफाई कर्मी गांव को गंदा बनाते हुए नजर आ रहे हैं अगर गांव में साफ सफाई हो जाए तो सीसी रोड पर पानी नहीं भरेगा लेकिन सफाई कर्मी अपनी हरकतों से वाज नहीं आते हैं ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्यों गांव में साफ सफाई नहीं की जा रही हैं क्या वजह है अब देखना कि अधिकारी संज्ञान में लेकर सीसी रोड पर भर पानी निकाला जाएगा या इस तरीका से भरा रहेगा